Ranu Mandal New Song
रानू मंडल ranu mandal पश्चिम बंगाल के रानाघाट शहर की एक गायिका हैं. इनके गायन के वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिनों वायरल होने के बाद वह एक ही रात में सिगिंग स्टार बन गई हैं. वर्तमान में गायक हिमेश रेशमिया ने इन्हें गायक का मौका दिया है. अजीब बात यह है कि, पूर्व में रेलवे स्टेशन पर गायन कर गुजर बसर करने वाली रानू मंडल को आज पूरा बॉलीवूड जानने लगा हैं.
वर्तमान जुलाई 2019 की बात करें तो अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक व्यक्ति ने रानू मंडल के गीत एक प्यार का नगमा है को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल किया. सिंगर व अभिनेता हिमेश रेशमिया ने रानू के गीत से प्रभावित होकर उन्हें अपने स्टूडियो में गायन करने का मौका दिया हैं. हिमेश के रेफरल के आधार पर, रानू मंडल गायिका बॉलीवुड फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर (2019) से अपनी गायन की शुरुआत करेंगी।
Also read: top earners from google adsense of the blog in India
जीवनी (BIOGRAPHY of ranu mandal)
Name: Ranu Mondal
Real Name: Ranu Mariah Mondal
Nickname: Ranu Bobby
Profession: Singer
Date of Birth: Yet to be updated
Age: Yet to be updated
Zodiac sign: Yet to be updated
Family Father: Yet to be updated
Mother: Yet to be updated
Marital Status: Married
Affairs/Boyfriends: NA
Husband: Bablu Mondal
Children Daughter: 1
Religion: Christian
Educational Qualification: Yet to be updated
School: Yet to be updated
College: Yet to be updated
Hobbies: Music and Singing
Birth Place: Krishnanagar, Nadia, West Bengal, India
Hometown: Yet to be updated
Current City: Ranaghat, Nadia, West Bengal, India
Nationality: Indian
Also read: kajal aggarwal biography affairs boyfriend
रानू मंडल के बारे में रोचक तथ्य (INTERESTING FACTS ABOUT RANU MANDAL)
आधुनिक युग में इंटरनेट पर तेजी से फेमस हुई.
रानू मंडल ने सनसनी टेलीविजन शो सुपरस्टार सिंगर में भाग लिया है.
मोंडल रानू पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं.
स्ट्रीट सिंगर को ब्यूटी पार्लर में मुफ्त मेकअप सेवा देने को हर कोई तैयार हैं.
रानू मंडल को सरकार भी कुछ योगदान के लिए कदम उठाएगी.
सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मोंडल ने साबित कर दिया है कि अगर हुनर हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर गुजारा करने वालीं रानू मोंडल को काम मिलना शुरू हो गया है। उनके सिंगिंग टैलेंट को ना सिर्फ लोग एप्रीशिएट कर रहे हैं बल्कि रानू को ऑफर्स भी दे रहे हैं। रानू मोंडल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू अपनी स्टोरी बता रही हैं कि आखिर वो क्यों रेलवे स्टेशन पर गाने के लिए मजबूर थीं।
दरअसल रानू मोंडल हाल ही में टीवी रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में मेहमान बनकर पहुंची थीं। यहां पर जब शो के होस्ट जय भानूशाली ने उनके पूछा कि वो रेलवे स्टेशन पर इस तरह गाने क्यों गाती थीं? तब रानू मोंडल ने बताया कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है। इसलिए वो रेलवे स्टेशन पर रहकर गाने गाती थीं और यहीं से अपना पेट भरती थीं। रानू मोंडल के गाने सुनने के बाद कभी उन्हें कोई बिस्किट तो कभी खाना और पैसे दे जाया करता था।
Also read : richest tv serial actress in india
रानू मोंडल ने शो में ये भी बताया कि वीडियो वायरल होने की वजह से वो करीब एक दशक बाद अपनी बेटी साती रॉय को फिर से मिल पाई हैं। रानू मोंडल और उनकी बेटी साती पिछले 10 सालों से संपर्क में नहीं थे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया ने मां-बेटी को साथ ला दिया है। एक दशक के बाद रानू की बेटी ने घर आकर उनसे मुलाकात की। रानू ने बताया कि ये उनकी दूसरी जिंदगी शुरू हुई है इसे वो बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी।