Skip to content
Get Basic Knowledge

Biography - Entertainment - Mobile Review - Web Hosting - Wishes - Comedy

  • Home
  • General
  • Biography
  • Movie
  • Tech
  • Education
  • Wishes
  • Tour
  • Home
  • Tech
  • Google Me Apni Photo Kaise Upload Kare in Hindi
Google Me Apni Photo

Google Me Apni Photo Kaise Upload Kare in Hindi

/ Tech

Google Me Apni Photo Kaise Upload Kare

अगर आप को google पर फोटो डालना है और गूगल में अपना फोटो लाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में बताया जायेगा की गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे . Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां पर आप कुछ भी टाइप करके कुछ भी सर्च कर सकते हैं और आपको वह 90 % मिल जाता है लेकिन जब बात आती है अपने खुद की अगर हम अपने बारे में कुछ भी सर्च करें तो शायद ही हमें कुछ मिलेगा लेकिन जब हम किसी बड़े स्टार या किसी बड़े आदमी के बारे में गूगल में सर्च करते हैं तो हमें बहुत सारे रिजल्ट बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं.तो हम भी सोचते है की क्या ऐसा नहीं हो सकता कि हमारी फोटो भी गूगल सर्च में आए.Google Me Apni Photo Kaise

तो आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे कि गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे (Google Me Apni Photo Kaise Upload Kare ) कैसे आप की फोटो गूगल सर्च में आ सकती है किसी भी दूसरे बड़े आदमी की तरह आप भी Google में दिख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए और आपके पास धैर्य होना चाहिए और तीसरा आपको इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी अगर आप यह तीनो काम कर सकते हैं तभी आप यह पोस्ट आगे पढ़ें अन्यथा यह पोस्ट आप ना पढ़ें.

Read Also : Online Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले बात आती है कि हम गूगल में फोटो अपलोड कैसे करेंगे तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप सीधे Google में कोई भी फोटो अपलोड नहीं कर सकते इसके लिए आपको आपकी फोटो कहीं किसी दूसरी वेबसाइट के ऊपर अपलोड करनी होगी बाद में वह फोटो Google अपने आप सर्च के अंदर लेकर आएगा. google पर जब आप इमेज रिजल्ट को देखोगे तो वहां पर आपको हर एक फोटो के ऊपर अलग-अलग वेबसाइट का नाम दिखेगा

Google Me Apni Photo

आपको गूगल में फोटो अपलोड करने के लिए क्या चाहिए

  • आपके पास इंटरनेट होना चाहिए
  • आपकी कुछ फोटो होनी चाहिए

उन फोटो का नाम आपका नाम होना चाहिए उन फोटो का नाम ऐसा ना हो “Img12345678.Jpg” अगर ऐसा नाम है तो वह गूगल सर्च में नहीं आएगी तो पहले आप अपनी फोटो का नाम को Rename करें और उन पर अपना नाम लिखें. (जैसे :- vishalkranti.Jpg , vishalkranti.png , vishalkranti All Photo.Jpg)

Social मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बनाये

Social मीडिया एक सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आपकी इमेज गूगल पर बहुत ही आसानी से photo शो हो सकती है.

उसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना बस 1 छोटा सा काम करना है उसमे ज्यादा से ज्यादा आपको बस 10 मिनट लगेंगे.

तो सबसे पहले आप सोशल मीडिया पर अपने नाम से अकाउंट बनाइए और वहा पर अपनी पसंदीदा फोटो को प्रोफाइल पिक्चर के ऑप्शन पर जाकर अपलोड करिए|

पर याद रहे जब भी आप न्यू अकाउंट बनाओ तो अपने नाम से ही बनाना तभी आपकी फोटो भी गूगल पर आएगी वरना नही आएगी.

PINTERESTऔर Instagram कि मदद से गूगल पर फोटो अपलोड करें

PINTEREST एक सबसे बडिया और आसान तरीका है गूगल पर फोटो अपलोड करने का बस आपको करना क्या है ?

Pinterest.com पर जाकर अपना अपने नाम से एक New Account बनाना है और अपनी तस्वीर को PIN (Upload) करना है.

(Pinterest की प्रोफाइल पर जाकर आप अपनी फोटो प्रोफाइल पर जरुर लगाये, फोटो अपलोड करते समय अपना नाम लिखे|)

Google Me Apni Photo

जब भी आप कोई पिक्चर अपलोड करो तो उसे पहले अपने नाम से Save करके रखे ताकि गूगल आपकी फोटो को समझ पाए की ये फोटो कौन सी है.

ठीक उसी तरह से आप Instagram पर भी कर सकते है|

वेबसाइट बनाकर गूगल पर फोटो अपलोड करे

वेबसाइट बनाकर गूगल पर फोटो अपलोड करने का आसान तरीका
गूगल पर फोटो कैसे डालते है या ये बोले गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें ? उसके लिए ये तरीका बहुत बेहतर है इसलिए आप इस
पॉइंट को थोड़ा ध्यान से पढिए

  • पिक अपलोड करने के लिए मैंने उपर काफी सारे स्टेप बता दिए है जिसमे से आपको कोई ना कोई तरीका पसन्द ज़रूर आया होगा.
  • अब जो तरीका मै आपके सामने बता रहा हूँ उससे आपकी तस्वीर काफी जल्दी “google searches” में आएगी तो उसके लिए हमको 1 चीज की जरूरत है और वो है ब्लॉग/वेबसाइट.
  • ब्लॉग का मतलब वेबसाइट जो आपकी साईट होती है, दोस्तो यदि आप ब्लॉगर हैं या वैबसाइट पर काम करना जानते हैं तो शायद यह आपके लिए लकी भी हो|
  • एक ब्लॉग होता है जो Paid होता है और एक वो जो Free.
  • अगर आपके पास ब्लॉग है तो अच्छी बात है और अगर नही है तो सोचिए मत क्यूंकी हमारे पास Free Platform है जहा आप फ्री में अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते हो और अपनी सुंदर, स्मार्ट फोटो अपलोड कर सकते हो.

Read Also : Free WordPress Website Kaise Banaye

आप इन दोनों अकाउंट में से किसी पर भी लाइफटाइम के लिए फ्री वेबसाइट बना सकते हो|

लेकिन अगर आप न्यू हो और आपको कुछ नही आता तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप blogger.com पर अपना न्यू ब्लॉग बनाओ, क्योंकि ये काफी आसान है और आप इसे जल्दी सिख पाओगे.
तो दोस्तों यह थे वो 4 आसान तरीके जिससे आप बहुत ही आसानी से गूगल पर पिक्चर अपलोड कर सकते हो|

अब आप किसी से ये मत पूछना की गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें क्योंकि मेने आपको 4 बेस्ट तरीके बताये है जो आपकी तस्वीर अपलोड करने में हेल्प करेगी.

Post navigation
← Previous Post
Next Post →

Recent Posts

  • Mario Molina Biography Education, Net Worth, Salary, Income
  • Ketaki Mategaonkar Biography, Net worth, Affairs, Family, Age
  • Prarthana Behere Biography, Net Worth, Affairs, Family, Age
  • Anupama Parameswaran Biography, Net Worth, Affairs, Age
  • Keerthy Suresh Biography, Net Worth, Affairs, Family, Age
  • Siddharth Chandekar Biography, Net Worth, Affairs, Age, Family
  • Yashika Kapoor Biography, Net Worth, Affairs, Family, Age
  • Kriti Kharbanda Biography, Net Worth, Affairs, Family, Age
  • Sonalee Kulkarni Biography, Net Worth, Affairs, Age
  • Anjana Sukhani Biography, Net Worth, Affairs, Age

Categories

  • biography
  • Education
  • General
  • Movie
  • Tech
  • Tour
  • Wishes